वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु घर-घर औषधि योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ और तुलसी के पौधे वितरित किये जा रहे हैं। उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में पौधों के वितरण की विधिवत शुरुआत बुधवार सुबह नौ बजे होगी। सभापति संदीप शर्मा और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा वन विभाग स्थित सेन्ट्रल नर्सरी से वितरण वाहनों को रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष वार्ड क्रमांक 1 से 18 तक के निवासियों को पौधों का वितरण किया जाएगा। नगरपरिषद द्वारा जारी प्लान अनुसार 25 अगस्त को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17, 18 में, 26 अगस्त को वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6 में एवं 27 अगस्त को वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12 में पौधों का वितरण किया जाएगा। घर-घर औषधि वितरण के कार्य प्रभारी राजस्व अधिकारी करनी सिंह सौदा एवं सहायक प्रभारी कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिंह शेखावत रहेंगे।