वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। उपखंड क्षेत्र में दिल्ली मुंबई कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित महंत श्री श्री 1008 श्री खडेश्वर महाराज का दाता निलावरी हनुमानगढ़ी आश्रम पर दिवंगत संत श्री श्री 1008 श्री खंडेश्वर महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप मंगलवार को मांडल विधायक रामलाल जाट के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 295 यूनिट रक्तदान किया। विधायक रामलाल जाट ने बताया कि विज़न इंडिया वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया। जिसमें 295 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में बनेड़ा तहसील क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांवो से लोग पहुंचे ओर रक्तदान कर स्वर्गीय महंत खडेश्वर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्य कार्य के भागीदार बने। रामलाल जाट ने बताया कि खंडेश्वर महाराज जिले के लोगों में आस्था के प्रतीक थे और रहेगे। खडे़श्वर महाराज वर्षो तक भीलवाड़ा मे एक पैर पर खड़े रहकर तपस्या करी थी। राम लाल जाट ने बताया कि वह हर बार गांधी जयंती ओर बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। लेकिन कॉरोना के बाद यह पहली बार खडेश्वर महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है, और रक्तदान के कई फायदे है जैसे कि रक्तदान से पूर्व कि जाने वाली जांचों से सभी तरह की बीमारियों का पता लग जाता है। और समय रहते उसका इलाज भी करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। और यह बहुत ही पुण्य का काम है। और आने वाले समय में ओर भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। ओर लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक करेगे। जाट ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में लोग रक्तदान करने से डरते थे। लेकिन हमने गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों के मन से रक्तदान करने को लेकर जो डर था उसको दूर किया। वहीं गांव के लोग भी अब जागरूक हुए हैं। और अब लोग रक्तदान शिविर में आगे बढ़ कर भाग लेने लगे हैं। जाट ने लोगों से अपील की कि साल में दो बार हर व्यक्ति अवश्य रक्तदान करें। क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है और जो रक्त हम दान करते हैं । वहीं लोगों के काम आता है इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
इस दौरान बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि शिवराज सिंह, मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत,आसींद प्रधान प्रतिनिधि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।