चित्तौड़गढ़-बेड़च नदी के डेलवास घाटे पर पुलिया निर्माण आवश्यकः विधायक आक्या विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बेड़च नदी के डेलवास घाटे पर पुलिया निर्माण के संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि कंथारिया, रेवलिया खुर्द ग्राम पंचायतों के साथ ही अन्य क्षेत्रवासी बेडच नदी के डेलवास घाटे पर आवागमन हेतु पुलिया नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना कर रहे है जिसके चलते विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने डेलवास घाटे पर पुलिया निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जरिये राज्य सरकार हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया के द्वारा करवाने की मांग रखी है।
विधायक आक्या ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उक्त स्थल घोसुण्डा बांध के जल भराव होने से ग्राम पंचायत रेवलिया खुर्द एवं कंथारिया का भदेसर उपखण्ड जोड़ने का मुख्य मार्ग बाधित हो जाता है एवं आमजन को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में उतरकर आना-जाना पड़ता है। इस घाटे पर पूर्व में भी एक नावं दुर्घटना हो गई थी जिसमें 20 लोंगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, कंथारिया ग्राम पंचायत सचिव कालु राम जाट, पंचायत समिति सदस्य बद्री लाल सालवी, कालु राम गाडरी, गफुर मोहम्मद, निस्सार अहमद, युसुफ मोहम्मद, लाल मोहम्मद, भैरू लाल, मदन लाल, गुलसेर मोहम्मद, मुकेश गाडरी, राजमल, विशाल, जलाल मोहम्मद के साथ ही समस्त ग्रामवासियों ने इसे आवश्यक बताते हुए कहा कि उक्त पुलिया के निर्माण से इन पंचायतों की भदेसर उपखण्ड से दूरी भी कम हो जायेगी वर्तमान में ग्रामवासियों को बहुत लम्बी दूरी तय करके उपखण्ड मुख्यालय तक जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने उक्त समस्या के समाधान हेतु प्रयासरत विधायक आक्या का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अतिशीघ्र बेडच नदी के डेलवास घाटे पर पुलिया निर्माण करवाने की मांग की है।