वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय अल्पसंख्यक विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2021-22 के ऑनलाइन आवेदन चालू हो गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने बताया कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति (फ्रेश एवं रिनीवल) और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति (फ्रेश एवं रिनीवल) में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। जबकि कक्षा 1 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों को देय प्री मेट्रिक छात्रवृति की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 निर्धारित है। पूर्व की भांति आवेदक विद्यार्थी Scholarship.Gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी आवेदन करने से पूर्व छात्रवृति पोर्टल पर उपस्थित विकल्प FAQ Question for student का भली प्रकार से अध्ययन कर अपनी पात्रता सुनिश्चित करले। विद्यार्थी द्वारा आवेदन पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन को संबंधित शिक्षण संस्थान/विद्यालय/कॉलेज द्वारा वेरीफाई किया जाना अनिवार्य है। विद्यार्थी के छात्रवृत्ति आवेदन हेतु सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का NSP पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। जिन शिक्षण संस्थानों ने अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन नहीं करवाया है अथवा पूर्व में पंजीयन है किन्तु KYC फार्म अपडेट नहीं करवाया है,वे पोर्टल पर अपना अपडेशन/पंजीयन सुनिश्चित करें। पंजीयन के अभाव में संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर सकते है।