वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना।निकटवर्ती ग्राम डिंडोली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं नवनिर्वाचित चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा का निकटवर्ती ग्राम डिंडोली में मंगलवार रात्रि को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए चेयरमैन जगपुरा ने कहा कि पशु पालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने सहित दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर अपनाकर नौजवान युवाओं को रोजगार से जुड़ने की बात कही।विगत लंबे समय से संघ में बंद पड़ी कुट्टी मशीन अनुदान योजना पुनः प्रारंभ करने सहित संघ द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पशुपालन एवं दुग्ध दाता के घर बेटी का जन्म होने पर सरस लाडली योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कुट्टी मशीन का उपयोग करने से चारे की बचत होती है एवं दुग्ध में बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर सम्मान समारोह को युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेंवदा, नारायण अहीर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण गेलड़ा, सत्य प्रकाश व्यास, आशीष जोशी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कवि दिनेश ललकार ने किया! समारोह संपन्न होने पर पूर्व सरपंच अशोक कुमार तातेड ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल खटीक, गिरिराज सिंह, रतन अहीर, पूर्व सरपंच वासुदेव शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता लादू लाल राका, भैया खा पठान, गौरीशंकर सेन, जगदीश जाट, सुरेश चंद्र सहलोत, प्रकाश मुरोली, जब्बार खान पठान, वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकेश आर्य, संजय कुमार गेलड़ा, शुभम तातेड़, गोपाल सेन, राजू जाट, रवि टेलर, प्रकाश जाट, पूर्व सरपंच भेरूलाल पोखरना, नरेश खटीक, दीपक पारीक, मनोज सोनी, बद्री तेली, रामलाल जाट, भावेश तेली, अनिल सालवी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे!