वीरधरा न्यूज़।गंगरार@श्री आरके जायसवाल।
चित्तौड़गढ़।गंगरार उपखण्ड के गेनिया गांव के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रसासन को चेताया जा रहा इसके बावजूद सुनवाई नही होने की स्थिति में ग्रामीण शुक्रवार को फिर जिला कलक्टर के पास पहुचे ओर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप जल्द कार्यवाही का आग्रह किया और कार्यवाही नही होने की दिशा में आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि गोचर चारागाह भूमि है गांव के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के निर्माण बना लिए है कटिले तारों व पथरों द्वारा चार दिवारी निर्माण कर अपने कब्जे जमा रखे है यही नहीं कुछ स्थानों पर तो खेत के खेत बनाकर खेती की जा रही है पूर्व मै हम समस्त ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर प्रसासन को अवगत कराया गया उसके बावजूद भी वर्तमान समय में हालात जस के तस पड़े हुए है वहीं दूसरी ओर अतिकर्मियों के हौसले बुलंद है दिनों दिन गांव में अतिक्रमण की भरमार है अतिक्रमियों ने सरकारी पानी कि टंकी व बोरवेल को भी आपने कब्जे मै ले रखा है ।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप जिला कलक्टर से निवेदन किया कि इस गंभीर अतिक्रमण की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें, ऐसा नही होने को स्थिति में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी।