वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाणा।हथियाना में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा थे। डेयरी चेयरमैन का स्थानीय दूग्ध उत्पादक समिति अध्यक्ष भेरुलाल जाट व सचिव कैलाश जाट की ओर से मेवाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत किया गया। समारोह में सरस लाडली योजना के अंतर्गत रामचंद्र गांधी की लड़की 11 हजार की एफडी दी गई। वही गोपीलाल को आग जनी योजना के तहत चार हजार500 रूपये का चेक प्रदान किया गया।
समारोह में संबोधित करते हुए चेयरमैन जगपुरा ने सभी किसानों का बीमा करवाने एवं उनके पशुओं का संपूर्ण बीमा जिसके तहत प्रिमीयम की 25 प्रतिशत राशी किसानों द्वारा वहन कि जाएगी व 75 प्रतिशत सरकार व डेयरी संघ द्वारा वहन की जायेगी | चैयरमेन नए कहा की नये डेयरी बूथ खोले जाएंगे | लोगों से कहा कि अधिक दूध संकलन की योजना बताइए एवं चोरियां रोकने एवं गलत तरीके से कार्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूध की रेट बढ़ाने एवं अधिक से अधिक समितियों खोलकर किसानों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया गया | समारोह में पूर्व सरपंच गहेरीलाल जाट, कालु राम जाट, डायरेक्टर भेरूलाल कूथंना ,प्रकाश रेणकाखेड़ा, पूर्व डायरेक्टर जगदीश गुदंली, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा, जिला परिषद प्रतिनिधि रमेश सुखवाल, मनोहर लाल गेलड़ा, पशु चिकित्सक किरण, दामाखेड़ा सरपंच मोहनलाल जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।