Invalid slider ID or alias.

तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से अलर्ट है प्रशासन:जिला कलक्टर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। दूसरी लहर में 12 जिलों को ऑक्सीजन पहुंचाने के बाद अब भी जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के कदम नहीं रुके हैं और वे तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी उसी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को 35 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता के एक और ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ हो गया, जिसके बाद श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय की क्षमता 435 पर पहुँच गई। गेपिल लूथरा समूह द्वारा सीएसआर अंतर्गत जिला चिकित्सालय में यह प्लांट स्थापित किया गया, जिसका जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत और सभापति संदीप शर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके बाद प्लांट के अन्दर जाकर प्लांट की विधिवत पूजा कर शुभारम्भ किया।
उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों, जिला कलक्टर एवं गेपिल लूथरा समूह के पदाधिकारियों ने प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट के कार्मिकों द्वारा विभिन्न उपकरणों द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान गेपिल लूथरा समूह के यूनिट हेड भूपेश गुप्ता, समूह के पीआरओ राकेश पांचाल, पीआरओ सत्यप्रकाश कुमावत सहित अन्य उपस्थित रहे।
पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव बताते हैं कि जब जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ज्वाइन किया था तब जिला चिकित्सालय की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता महज़ 35 सिलेंडर प्रतिदिन थी, जिसे उन्होंने चंद महीनों में 435 तक पहुंचा दिया। इसके लिए उन्होंने दिन-रात एक किये। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर के दौरान भी दस से अधिक जिलों को ऑक्सीजन पहुंचाई, ऑक्सीजन बेड बढाए, नए कोविड केयर सेंटर खोले, जिससे लोगों को काफी राहत दी जा सकी।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि दूसरी लहर के दौरान चित्तौड़गढ़ ने 12 जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई की थी। उन्होंने बताया कि अब नए प्लांट के शुरू होने से जिले के ऑक्सीजन मेनेजमेंट और बेहतर हो सकेगा।
पूर्व विधायक जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुरू से मंशा रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी न हो, जिले में ऑक्सीजन मेनेजमेंट को लेकर जिला कलक्टर ने प्रभावी ढंग से कार्य किया है, नए प्लांट के शुरू होने से अब और क्षमता बढ़ गई है।
Don`t copy text!