वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। जाशमा कस्बे के यादव मोहल्ला मे सार्वजनिक कुई पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सार्वजनिक कुई करीब 200 वर्ष पुरानी है। जब नल योजना नहीं थी तब मोहल्ले वासी पीने का पानी भरते थे। इस कुई के पत्थर भी लगे है। ज्ञापन मे बताया कि भगवान लाल यादव कुई को तोडफ़ोड़ कर शौचालय व बाथरूम के उपयोग मे ले रहे है। सार्वजनिक कुई को स्वामित्व मे ले लिया। अवैध निर्माण के समय यादव समाज के लोग पंचायत को दो-तीन बार ऑनलाइन शिकायत कर चुके है, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। समाज के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। आसपास ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर इस समस्या से समाधान की मांग की है।