वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जहा एक ओर वन विभाग द्वारा घर घर ओषधि अभियान चलाकर हर घर तक पौधे पहुचाने की कवायद की जा रही वही दूसरी ओर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गिलुण्ड के माताजी की पांडोली गांव में वन विभाग और ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते रोज हरे वृक्षो की कटाई हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सबको अवगत करवाया लेकिन इन सबकी अनदेखी के चलते यहाँ रोज खुलेआम वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही जिस पर समय रहते ध्यान नही दिया तो गांव के आसपास की हरियाली खत्म हो जाएगी जिससे ना सिर्फ पशुओं बल्कि आमजन का जीवन भी खतरे में आ जायेगा, ग्रामीणों ने जल्द उचित कार्यवाही कर इसे रोकते हुए ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।