वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जल जीवन मिषन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिषन, जिला चितौडगढ की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में समिति कक्ष में हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में व प्रत्येक सार्वजनिक संस्थान में नल कनेक्शन के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि जिले में पेयजल विहिन आंगनबाड़ियों एवं विद्यालयों को प्राथमिकता से एफ.एच.टी.सी. उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाए। जल जीवन मिशन को सफलता प्रदान करने के लिए शीघ्रताशीघ्र समस्त गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन, पुनर्गठन कर 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जावे।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्योजीराम ने अवगत कराया कि जिले में 5 ग्रामों में शत प्रतिशत एफ.एच.टी.सी. उपलब्ध कराया जा चुका है।
जिला कलक्टर ने आई.एस.ए. मेसर्स मायाजन विकास सेवा संस्थान को निर्देशित किया कि 15 अगस्त, 2021 को जिले में सामूहिक ग्राम सभा का आयोजन किया जाए, जिसमें ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, एवं जल संसाधन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।