वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल की उपस्थिति में बुधवार को पंचायत समिति सभागार में राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन पर संयुक्त दल के माध्यम से सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों से राजस्व कार्यों, समस्त विभागीय एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, जी.सी.एम.एस. पोर्टल, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, धारा 175 एवं धारा 183 के प्रकरणों, इजराय के लम्बित प्रकरणों, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार प्रदान किए जाने वाले लम्बित प्रकरणों, भूमि आंवटन के प्रकरणों, आम रास्ता तथा धारा 251 के प्रकरणों नामान्तकरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, कानून व्यवस्था की स्थिति, भैड़ निष्क्रमण, मुख्यमंत्री सहायता कोष के लम्बित प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिएबैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह के अवैध खनन पर पुलिस से संबंधित कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट, अतिरिक्त कलक्टर भू.अ. अम्बालाल मीणा, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।