Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर घटियावली से पकड़े 4 ट्रेक्टर 1 जेसीबी।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा थाना क्षेत्र के घटियावली में हो रहे अवैध मिट्ठी के दोहन पर पुलिस ने पहुच 4 ट्रेक्टर ओर 1 जेसीबी जब्त की।
एएसआई धनराज ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद देर रात्रि में मौके पर पहुचे ओर अवैध रूप से मिट्टी का दोहन करते 4 ट्रेक्टर ओर 1 जेसीबी को पकड़ा जिसे थाने ले आये, इस बारे में आज सुबह खनिज विभाग को सूचित किया लेकिन उन्होंने उनके विभाग का मामला ना होना बताया, यह मामला पंचायत स्तर का बताया जा रहा है।
इधर घटियावली के पूर्व सरपंच अजय सिंह शक्तावत ने बताया कि घटियावली तालाब के सामने लम्बे समय से रात के अंधेरे में स्थानीय सरपंच पति की मिलीभगत से ओर उसकी ही जेसीबी से लगातार अवैध रूप से मिट्टी का दोहन किया जा रहा है, जिस पर रातको मौके पर पहुचे जहा बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, शंभूपुरा थाना पुलिस को सूचना की गई, पुलिस ने पहुच मौके से 4 ट्रेक्टर ओर 1 जेसीबी को जब्त कर थाने ले गई, उन्होंने बताया कि गांव में किसी प्रकार का अवैध खनन ओर कब्जे नही करने दिए जाएंगे अगर स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नही देगा तो कलक्टर के पास जाएंगे जरूरत पड़ी तो धरने पर बैठेंगे लेकिन ऐसे समाजकंटकों के मंसूबे कभी कामयाब नही होने दिए जाएंगे।
इस पर उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी ओर ग्रामीणों भी कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किस प्रकार से गांव का विकास होगा, ग्रामीणों ने इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
Don`t copy text!