वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौरगढ़। राष्ट्रीय बजरंग दल लक्ष्मीपुरा के बजरंगियों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चित्तौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता के दर्शन कर अच्छी बारिश की कामना की। साथ ही दुर्ग पर वानरों को फल का आहार दिया व गौमाता को हरा चारा खिलाकर गौ ओर वानर सेवा कर गुरु पूर्णिमा मनाई।
राष्ट्रीय बजरंग दल लक्ष्मीपुरा अखाड़ा प्रमुख भेरूलाल लोधा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बजरंगियों ने देश व धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, नारू लोधा, पीयूष, राजेंद्र, राकेश, श्यामसुंदर, निर्मल, मनोज, मनीष, लोकेश, अमित आदि बजरंगी उपस्थित रहे।