वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
जयपुर में भगवा केसरिया ध्वजा को पोल से उतारकर फाड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, यह घटना बुधवार दोपहर की है जब युवाओं के एक समूह ने गलताजी तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर लगे भगवा केसरिया ध्वजा को रस्सियों से खींचकर फाड़ दिया और खम्भे की गोलाकारनुमा दीवार को तोड़कर खम्भा उखाड़कर फेंक दिया। चोंकाने वाली शर्मनाक बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं घटनाक्रम को लेकर भाजपा व हिन्दू संगठनों ने ऐतराज़ जताते हुए राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर भगवा रक्षा दल के मेवाड़ सम्भाग प्रभारी कुंवर गोविंद सिंह लाखणोत के नेतृत्व में चित्तौडग़ढ़ जिला कलक्ट्रेट सर्कल पर भगवा ध्वजा के साथ उस प्रकार का कुकृत्य करने पर विधायक रामकेश मीणा के पुतले पर जूते मारकर नारेबाजी, प्रदर्शन व आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया। जहां प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। भगवा रक्षा दल ने विधायक रामकेश मीणा की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की है। और इस कृत्य पर विधायक मीणा व अन्य दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस पर लाखणोत ने कहा कि यह कृत्य बर्दाश्त के काबिल नही है। यह एक ऐसा कृत्य है जैसे एक बेटे ने अपनी ही माँ का कपड़े फाड़कर बलात्कार कर दिया हो। भगवा रक्षा दल इसे कतई बर्दाश्त नही करेगा। भगवा का यह अपमान हिंदुस्तान नही सहेगा। भारत देश के सनातन धर्म हिन्दू संस्कृति पर यह प्रहार निंदनीय होकर माफी के काबिल नही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर सरकार क्या कार्यवाही करती है या फिर हिन्दू समाज को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
इस मौके पर भगवा रक्षा दल चित्तौड़गड़ के जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह खरड़ी बावड़ी, जिला उपाध्यक्ष जीवन गर्ग, जिला प्रचार मंत्री कैलाश साहू तथा जिला शहर उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, गिरिराज गंधर्व, उमेश, प्रमोद तथा युवा मोर्चा से जिलाध्यक्ष राहुल गर्ग, संगठन मंत्री लोकेश शर्मा दिलीप, रमेश लाल, उदय लाल, राजू, सूरज आदि सदस्य और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता बिलवाल, जिला प्रभारी नारायणी देवी, संगठन मंत्री हेमलता शर्मा, जिला महामंत्री राधा देवी, चंदेरिया नगर अध्यक्ष पिंकी खटीक, माया देवी, युवा महिला मोर्चा सचिव पायल परिहार आदि भगवा रक्षा दल महिला मोर्चा की सदस्य मोजूद थे।