वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गंगाराम धोबी के नेतृत्व में निम्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं शिक्षा राज्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार द्वारा 14 जुलाई 2021 से 14 अगस्त 2021 तक राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाया गया है, और हर बार की तरह इस बार भी तृतीय वेतन श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध बरकरार रखते हुए केवल द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के ही ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन आमंत्रित किए गए हैं , प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के शिक्षकों प्रबोध को एवं तृतीय वेतनश्रेणी शारीरिक शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध अविलंब हटाया जाए, साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण की एक पारदर्शी एवं स्थाई नीति बनाकर नीति अनुरूप स्थानांतरण किए जाए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, रामावतार रेगर, भागीरथ खटीक, सोहन लाल गाडरी, राजवीर, महेश कुमार, बाबूलाल आदि उपस्थित थे।