वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़ । विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कांग्रेस नेता द्वारा डोडा चूरा खरीद मामले पर की जा रही बयानबाजी को चैंकाने वाला एवं पुरी तरह से झूठा करार दिया।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य सरकार से किसानों के डोडा चूरा नष्टीकरण की नीति पर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की थी, इस पर क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा डोडा चूरा खरीद को बन्द करने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया उनके बयान के अनुसार पूर्व की केन्द्र सरकार द्वारा डोडा चूरा खरीद की जाती रही है, जबकि वर्तमान में केन्द्र सरकार ने खरीद बन्द कर दी है। इस बयान पर चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या ने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है जबकि क्षेत्र का किसान यह जानता है कि डोडा चूरा की खरीद कभी भी केन्द्र सरकार द्वारा नहीं की गई यह विषय राज्य सरकार का होकर पूर्व में भी डोडा चूरा के ठेके राज्य सरकार द्वारा ही आबकारी विभाग के मार्फत दिये जाते रहे है एवं डोडा चूरा खरीद के कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जाकर उससे प्राप्त राजस्व भी राज्य सरकार ही प्राप्त करती है। ऐसे में कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया बयान झूठा एवं भ्रामक होकर किसानों को बरगलाने की नियत से दिया हुआ प्रतीत हो रहा है। राज्य सरकार विगत 2-3 वर्षों से डोडा चूरा नष्टीकरण की कार्यवाही नहीं कर पाई है एवं अब किसानों से पिछले तीन वर्षों के डोडा चूरा का हिसाब लिया जा रहा है जबकि डोडा चूरा मौसम परिवर्तन के साथ ही सड़ने लगता है एवं उससे महामारी का खतरा उत्पन्न हो सकता है इसलिए क्षेत्र के अधिकतर किसानों द्वारा डोडा चूरा का उपयोग खाद के रूप में कर लिया गया। ऐसे में किसानों के उपर तीन वर्षों के डोडा चुरा का हिसाब सरकार को देने का संकट मंडरा गया है जबकि प्रत्येक वर्ष डोडा चूरा नष्टीकरण का दायित्व राज्य सरकार का था। राज्य सरकार द्वारा बरती गयी लापरवाही की सजा क्षेत्र के किसानों को नहीं दी जानी चाहिए साथ ही किसानों को हुए आर्थिक नुकसान का मुआवजा राज्य सरकार को तुरन्त दिलाई जाने की कार्यवाही की जानी चाहिए। यह पूर्ण रूप से राज्य सरकार की विफलता एवं किसानों के प्रति असंवदेनशीलता दर्शाती है, ऐसे में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी की जा रही है, परन्तु क्षेत्र का किसान कोंग्रेस की इन नीतियों को अच्छी तरह समझ चुका है। किसान अब कांग्रेंस की कृषक विरोधी नीतियों का जबाव देने के लिए कमर कस चुका है एवं आने वाले समय में राज्य के किसान सरकार को करारा जवाब देने को तैयार है।
विधायक आक्या ने पुनः राज्य सरकार को आग्रह किया कि डोडा चूरा नष्टीकरण से हो रहे आर्थिक नुकसान के मुआवजे की कार्यवाही अतिशीघ्र कराकर किसानों को राहत प्रदान करावें अन्यथा क्षेत्र के किसानों के साथ मजबुरन आन्दोलन का रूख अपनाया जायेगा।