Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-निर्माण श्रमिकों के पंजियन हेतु चित्तौड़गढ़ में लगेगा विशेष थडी शिविर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भवन निर्माण श्रमिकों के पजियन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुभांनगर फाटक चित्तौड़गढ़ पर विशेष शिविर का आयोजन निर्देश अनुसार 20 जुलाई से 15 अगस्त तक अभियान के तहत शिविर आयोजित होगा।
विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुभांनगर चित्तौड़गढ़ फाटक पर अधिकतम संख्या में प्रात: निर्माण मजदूरी के लिए उपस्थित रहने वाले महिला एवं पुरुष निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा श्रम पंजियन एवं विभिन्न लाभ से संबंधित जानकारी प्रातः नो बजे दी जावेगी।
श्रमिको को श्रम पंजियन की जानकारी देते हूए जागरूक किया जावेगा वहीं उपस्थित निर्माण श्रमिकों से पंजीयन हेतु आवेदन भरवाये जायेगें।
इस दोरान श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक हेमंत शुक्ला एवं बी ओ सी डब्ल्यू स्टाफ आदि उपस्थित रहेगें।
उन्होंने बताया कि यह इस तरह का निर्माण श्रमिक पंजीयन कार्यक्रम श्रम आयुक्त के निर्देश अनुसार राजस्थान के हर जिले में आयोजित हो रहा हे।
Don`t copy text!