वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ जिले में जगह जगह झोला छाप बंगाली डाक्टर मरीजो की जान के साथ कर रहे है खिलवाड़, बिना मेडिकल डिग्री के ओपीडी वार्ड बनाकर मरीजो को भर्ति करके उपचार कर रहे है, वही सोमवार को चन्देरिया में कवरेज करने गये पत्रकार को कवरेज करने से रोकते हुऐ धक्का मुक्की कर उल्टा पत्रकार का विडियो बनाकर ब्लेक मेल करने का प्रयास किया गया जिस पर पत्रकार की शिकायत पर चन्देरिया थाना पुलिस ने झोला छाप डाक्टर को गिरफ्तार कर जाच जारी शुरू की।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौडगढ जिले के चन्देरिया थाना क्षेत्र मे लगभग आधा दर्ज से आधिक झोला छाप डाक्टर बिना डिग्री के नियमो को ताक मे रख कर कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उडाते हुऐ मरीजो को भर्ति करके एलोपैथीक पद्धति से ग्लूकोज की बोतल लगाकर ओर गोली दवाईया देकर मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए उपचार कर रहे है फिर भी चिकित्सा विभाग मौन है, वही कवरेज करने गये एक रिपोर्टर को झोला छाप डाक्टर ने कवरेज करने से रोकते हुऐ केमरा छिनने का प्रयास किया ओर छिना छपटी मे पत्रकार का मोबाईल नीचे गिरने से टुट गया इसके बाद वह झोला छाप डाक्टर पत्रकार का विडियो बनाकर वायरल कर ब्लेक मेल करने की धमकी देने लगा। जिस की रिपोर्ट पत्रकार ने चन्देरिया थाने मे दी। जिस पर चन्देरिया थाना पुलिस ने झोलाछाप बंगाली डाक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।
मामले पर सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब झोलाछापों पर जल्द पूरे जिले में कार्यवाही होगी, इसके लिए एक कमेटी भी बनाई हुई है लेकिन अभी स्टाफ की कमी के कारण कार्यवाही नही हो रही लेकिन जल्दी कार्यवाही की जाएगी।