Invalid slider ID or alias.

पहुना-पहुँना में जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राशमी क्षेत्र के कस्बा पहुनां में सोमवार को जैन सिध्वी संयम प्रभा मसा, साध्वी किरणप्रभा मसा, साध्वी शशिप्रभा मसा आदि ठाणा 3 का जयकारों के साथ ओसवाल मोहल्ले में स्थित महावीर भवन में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश हुआ। स्वाध्याय संघ के अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को प्रातः‌सवा 9 बजे साध्वी श्री आदि ठाणा 3 का गोरा विहार कॉलोनी से लसाडिया दरवाजा, सदर बाजार होते हुए ओसवाल मोहल्ला स्थित महावीर भवन में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश हुआ। धर्म प्रेमी महिलाएं व पुरुष महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां अपने-अपने ड्रेस कोड व पुरुष सफेद पोशाक धारण किए महावीर की जय जय कार लगाते हुए चल रहे थे। जगह जगह पर स्वागत हेतु तोरण द्वार लगाए गए। महावीर भवन में धर्म सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जैन समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। स्वाध्याय संघ के सभी पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा,पंचायत समिति प्रधान राशमी दिनेश बुनकर, ग्राम पंचायत भीमगढ़ सरपंच गणेशलाल पुर्बिया ने साध्वी श्री से आशीर्वाद लिया।शुभारंभ समारोह के अध्यक्ष भोपालसिंह पगारिया, मुख्य अतिथि छगनलाल मेहता सुंवासरा मंडी एवं अनेक संघ अध्यक्ष, मन्त्री एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।बैणी यश कन्या मण्डल के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन कन्हैया लाल चौधरी ने किया।

Don`t copy text!