वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। मुस्लिम समुदाय का आगामी त्यौहार ईद का त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए आकोला पुलिस थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान थानाधिकारी औंकार सिंह चारण कि उपस्थिति में बैठक में गांव की समस्याओं एवं समाधान को लेकर सीएलजी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव बताए। जिस पर थानाधिकारी ने उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिग रखे।
ईदगाह पर सामुहिक नमाज नहीं होगी, कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ईद की मुबारकबाद भी फोन पर दे कर खुशियां जाहिर करे। थानाधिकारी औंकार सिंह चारण ने कहा कि प्रशासन की गाइड लाइन के साथ ही त्यौहारों की पालना करे।
बैठक में सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरूलाल जाट, प.स. सदस्य चमन खटीक, पूर्व सरपंच अनिल कुमार सहलोत, पूर्व प.स. सदस्य प्रभुलाल माली, ताणा पूर्व सरपंच विक्रम सिंह झाला, कानडखेड़ा पूर्व सरपंच भगवान लाल गाडरी, शंकरलाल मालीवाल, योगेंद्र गिरी, नरेन्द्र चपलोत, जगदीश चंद्र छीपा, इस्तियाक रंगरेज, अलानुर पठान, आजाद मंसुरी, तेजपाल मेनारिया, औंकार लाल खटीक आदि मौजूद रहे।