समोसा कचौरी बनाने वालों को फूड लाइसेंस लेने के लिए बीएससी केमेस्ट्री पास युवक को रखना होगा नौकरी पर।
जयपुर से पत्रकार श्री जसवंत चौहान कि रिपोर्ट
जयपुर
आज 1 नवंबर से फूड लाइसेंस नई दिल्ली से बनेगा, एफएसएसएआई ने निकाला आदेश।
1 नवंबर, 2020 से जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नहीं दे सकेगा फूड लाइसेंस।
फूड लाइसेंस के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड आथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) नई दिल्ली का खटखटाना होगा दरवाजा।