वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम की कार्यवाही लगातार जारी है। कल बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री सुरेश मीणा के नेतृत्व में दुर्गा सिंह हैड कानि मय टीम ने सदर थाना चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत हाईवे रोड़ पर परिवहन करते हुए डम्पर को रोक कर चैक किया तो ऊक्त वाहन में बजरी भरी हुई थी। चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं थी जिससे उक्त वाहन को चालक सहित डिटेन किया। उक्त वाहन को डिटेन कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर खड़ा करवाया ।
ऊक्त डिटेन सुदा वाहन के चालक से उसका नाम पत्ता पूछा तो चालक ने अपना नाम रतनलाल पिता मदनलाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी कटारियों का खेड़ा थाना काछोला जिला भीलवाड़ा होना बताया। इसी प्रकार टीम ने गंगरार थाना अंतर्गत हाईवे रोड पर परिवहन करते हुए एक डंपर को चैक किया तो उसमें भी बजरी भरी हुई थी जिसकी चालक के पास कोई वैध रॉयल्टी रसीद नहीं थी। जिस पर डिटेन सुदा वाहन को थाना गंगरार पर खड़ा करवाया। डिटेन सुदा वाहन चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले की बनास नदी से भर कर निंबाहेड़ा तथा मंगलवाड की तरफ लेकर जा रहे थे। ऊक्त बजरी परिवहन करने वाले वाहन व चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर डिटेन सुदा वाहनों के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग और पुलिस थाना सदर व पुलिस थाना गंगरार द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही जारी है। जिला विशेष टीम की कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।