Invalid slider ID or alias.

राशमी/ पहुना-जय भीम युवा सगठन द्वारा मोहनपुरा थाना मांडल गढ़ प्रकरण के सम्बध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@ श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।ग्राम मोहनपुरा थाना मांडल गढ़ में बलाई समाज के व्यक्ति रमेश पुत्र भेरू लाल बलाई के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा जूठा आरोप लगाकर मारपीट की उसे पेड़ से बांधकर सर्वाजनिक स्थान पर गांव के बीच लटकाकर निर्वस्त्र गंभीर घांव व गुपतंगो पर मिर्च लगाकर जातिगत अपमानित करते हुए शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया। जिससे गांव व समाज की भावनाओं को भारी ठेस पहुंची।
उक्त घटना से रमेश व उसके परिवारजनों को जानमाल का खतरा पैदा हो गया है।आहत रमेश के सामने अपने भरण पोषण व पुनर्वास की भारी समस्या खड़ी हो गयी है।
हम सरकार से मांग करते है कि मोहनपुरा निवासी दलित युवक रमेश बलाई के साथ अमानवीय हरकत करने वाले गुंडा ,गंवार लोगो द्वारा जो मारपीट पेड़ से बांधकर की गई ,ऐसी घटना भी कारित की गई, जिससे वह अब उस गांव में बड़ी मुश्किल से रह पाएगा,कोई उसे रोजगार भी नही देगा, एससीएसटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ही हम सरकार से मांग करते है कि दलित युवक के पुनर्वास की व्यवस्था की जावे,युवक के स्थायी रोजगार या भत्ते की व्यवस्था की जावे,गांव में युवक को पूर्ण सुरक्ष प्रदान की जावे ,जल्द सहायता राशि स्वीकृत की जावे,अभियुकगनो के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे ।
इस प्रकरण की कार्यवाही हेतु आज जय भीम युवा संगठन द्वारा राशमी उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर जानकी लाल सालवी, कैलाश सालवी, गोविंद सालवी, कालूराम सालवी, बक्शी राम सालवी, प्रेम सालवी, दयाराम सालवी एवं संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
Don`t copy text!