Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-गौमुख कुण्ड में असामाजिक तत्वों द्वारा जहरीला प्रदार्थ डालने से जलीय जीवों की हत्या, प्रदर्शन कर डीएम को सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल दूर्ग संयोजक लोकेश माली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर गौमुख कुण्ड व रतन सिंह महल के तालाब में हजारों की संख्या में जलीय जीवों (मछलियों) की असामाजिक तत्वों द्वारा जहरीला प्रदार्थ डाल कर हत्या की गई तथा पूर्व में भी मछलियां पकड़ने वालो के खिलाफ दुर्गवासियों ने कार्यवाही की थी पर शिकारी भागने में सफल हुए ।
जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि गौमुख कुण्ड हिन्दू समाज की आस्था का केंद्र है अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाकर गौमुख में स्नान करने पर ही पिंड दान को पूर्ण माना जाता है जिससे आसपास के क्षेत्र भीलवाड़ा , उदयपुर , नीमच , निम्बाहेड़ा आदि क्षेत्रों के काफी लोग यहां पर स्नान के लिए आते हैं और यह घटना से हिंदू समाज वह जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है । जिला कलेक्टर से मांग की गई कि जल्द से जल्द टीम गठित कर उचित कार्यवाही की जावे जिससे दुर्ग पर शांतिपूर्ण माहौल बने। पूर्ण रूप से जाँचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। आज दिन से पहले दुर्ग पर इतनी मछलियों के मरने की खबर कभी देखने को नहीं मिली ।
दूर्ग सह संयोजक कन्हैयालाल सेन ने बताया कि गौमुख कुण्ड की कई वर्षों से सफाई व मरम्मत नहीं की गई है जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल की पूरी टीम साथ में मिलकर सफाई व मरम्मत में पूरा सहयोग करेगा।
मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत माली, राष्ट्रीय छात्र परिषद घनश्याम साहू, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, कमलेश सालवी, दीपक बाथरा, किशन भोई, मोहन गायरी, मनोज माली आदि बजरंगी व दूर्ग वासी उपस्थित थे।
Don`t copy text!