वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजेन्द्र गोयल पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ ने बताया कि हिम्मत सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ द्वारा अवेध हथियार की धर पकड व फायरिंग जैसी घटनाओ को रोकने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कस्बा निम्बाहेडा मे अवैध हथियार की धर पकड हेतु सुचना तन्त्र लगाये गये थे।
सोमवार को सुभाष खोजा पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के निर्देशानुसार हरेन्द्र सिह सौदा थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व मे टीम गठीत कर कई दिनो से अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर की तलाश के लिये निगरानी जारी कर रखी थी इसी सिलसिले मे टीम आज बदमाशो की निगरानी एवं अवैध हथियारो की सुरागरशी के लिये पर थाना कोतवाली निम्बाहेडा से रवाना हो गस्त कस्बा निम्बाहेडा करता हुवा जे के चौराया निम्बाहेडा पहुचे जहां पर जरीये मुखबिर सुचना मिली की निम्बाहेडा मे अवैध हथियारो का सप्लायर सन्नी सिह मन्दसौर से काफी मात्रा मे अवैध हथियार लेकर निम्बाहेडा बस स्टेण्ड पर किसी को देने आ रहा है, सुचना मुखबिर की विश्वसनीय होने से पुलिस टीम त्वरित गति से बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पहुच कर सादा वस्त्रों मे जाल बिछाकर निगरानी शुरू की कुछ समय बाद मन्दसौर की तरफ से आने वाली एक बस से एक व्यक्ति उतरा जिसका हुलिया मुखबीर द्वारा सुचना दी गई जैसा था उक्त व्यक्ति को घेर कर पकडा जिसने अपने हाथ मे एक काला बैंग पकड रखा था जाप्ते के समक्ष उक्त बेग की तलाशी ली तो उसमे से 4 (चार) देशी पिस्टल हथियार व छ: जिन्दा राउण्ड (कारतुस) मिले । उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पता पुछने पर सन्नी सिह जादौन पुत्र प्रदीप सिह जादोन जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी चन्दापुरा थाना नई आबादी मन्दसौर बताया। उक्त सभी हथियार एंव कारतुस अवैध होने नियमानुसार जब्त किये। सन्नी सिह को गिरफतार किया एवं थाने पर आकर आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुल्जिम से पुछताछ जारी जिससे और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।