वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल चितौड़गढ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल के निर्देश,उप अधीक्षक वृत गंगरार कमल जांगिड़ के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध जयपुर से गंगरार थाने को सूचना मिली।रिको इंडस्ट्रीज एरिया आजोलियो का खेड़ा की तरफ से एक स्विफ्ट कार में रतन लाल गुर्जर निवासी पालका खेड़ा ने अवैध अफीम डोडा चुरा लाकर रीको एरिया आज ओला खेड़ा में ही उक्त कार मय अवैध अफीम डोडा चूरा को सुरेश पिता बाघमल जाट को निवासी पिपलिया कला व सत्यनारायण उर्फ सत्तू जाट निवासी शिवपुरा,शिवपुरा ग्राम में लेजाने की डिलीवरी दी गई।अफीम डोडा चुरा सुरेश व सत्यनारायण जाट ने मिलकर मदन लाल जाट निवासी मेड़ीखेड़ा के खेत पर छुपाया।जानकारी मिलते ही गंगरार थाने से लक्ष्मी लाल, अमीर चंद्र, हंसराज, गोपाल लाल, ओमप्रकाश रामजीतसिंह, भेरूलाल मौके पर पहुंचे, जहां पर खेत में एक बड़े चारे के बीच में प्लास्टिक के कट्टो पर बैठे हुए दो जवान उम्र के लड़के पुलिस जीप की लाइट देखकर भागने लगे,जिनको डिटेन किया जाकर नाम पता पूछा तो सुरेश पिता बागमल जाट, व सत्यनारायण उर्फ सत्तू जाट निवासी शिवपुरा,इनके कब्जे से प्लास्टिक के 9 काले रंग कट्टो में बिना लाइसेंस के 180 किलो 500ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।