वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ श्री अक्षय लालवानी।
व्याख्याता एव स्माईल प्रभारी 3:0 कार्यक्रम प्रभारी टोपेन्द्र सिंह राजपूत ने नोडल क्षेत्र रघुनाथपुरा मे फलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे औचक निरीक्षण कर स्माईल 3:0 कार्यक्रम का निरीक्षण किया ।
विधालय के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर शुक्ल ने बताया कि अधिकारियो ने प्रत्येक कक्षा के व्हाटसअप ग्रुप, स्माईल निरीक्षण प्रभारी फाइल, कक्षाध्यापक स्माईल फाइल,कॉलिंग डायरी व प्रवेश उत्सव आदि के कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया जो सन्तोषप्रद पाए गए ।ओर विधालय स्टाफ की कार्यप्रणाली बेहतरीन बताई गई ।
विधालय मे कार्यरत प्रबोधक धर्मचन्द आचार्य ने बतलाया कि अधिकारियो ने विधालय के नए स्वरुप का भी अवलोकन किया ।विधालय मे नवाचारो ओर चित्रकारी को देखकर अधिकारी अभिभूत हुवे।एव विधालय के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए ।इस अवसर पर संस्था प्रधान ज्ञानेश्वर शुक्ल, प्रबोधक धर्मचन्द आचार्य, प्रमिला जाट,नीतू धेतरवाल,संगीता शर्मा,व श्वेता शर्मा शिक्षिकाए उपस्थित थे।