वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर तारांचद मीणा की अध्यक्षता में पेयजल, बिजली, मौसमी बीमारियों व वैक्सीनेशन की साप्ताहिक बैठक सोमवार को प्रातः जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पेयजल सप्लाई, विद्युत सप्लाई, कोविड-19 वैक्सीनेशन, अभय कमान सेंटर, ई-मित्र प्लस मशिनों के संचालन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना में निर्मित आवासों का अधिकार देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मौसमी बीमारियों की दवाएं, कोरोना सैम्पलिंग, भेड़ निष्क्रमण तथा मुख्य सचिव की वी.सी. में प्रदत्त निर्देशों की पालना के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों के लिए दवाईयों की व्यवस्था, कोरोना जांच सैम्पलिंग बढ़ाने तथा चिकित्सा कर्मियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के संबंध में निर्देशित किया।
बैठक में अति. कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अति. कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।