वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का आकस्मिक अवलोकन किया। जिला कलक्टर मीणा ने पुलिस अधिकारियों एवं सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक से संचालन की जानकारी प्राप्त की।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग संयुक्त निदेशक गिरिराज कथीरिया ने बताया की वर्तमान में 130 पोल्स चित्तौड़गढ़ में लगाये गये है जिस पर उच्च क्वालिटी के 90 केमरे स्थापित किये गये है जिसमे से 17 पोल्स पर 36 केमरो का लाईव प्रसारण किया जा रहा है जबकि 54 केमरो में रेकार्डिंग की जा रही है।
समस्त लाईव केमरो हेतु शहर में 39 कि.मी. तक ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाई गई है एवं समस्त विभागों को भी उच्च क्षमता की इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने की कवायद की जा रही है।
जिला कलक्टर मीणा ने पुलिस अधिकारियों से किसी भी घटना के घटित होने पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मोटर साईकिल चोरो के गिरोह एवं शहर में बहुचर्चित 1 करोड़ की चोरी में उपरोक्त सेन्टर की मदद से गिरफ्तारी की जा सकी थी। वर्तमान में भी कोई भी घटना घटित होने पर कन्ट्रोल रुम को सूचित किया जाता है।
श्री मीणा ने मोके पर ही समस्त 90 केमरों को आगामी 7 दिवस में लाइव करने के निर्देश प्रदान किये। शहर की सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए 361 केमरों का आकलन किया गया है शेष 271 केमरो के लिए मांग जयपुर प्रेषित करने के निर्देश भी प्रदान किये साथ ही समस्त नगर पालिकाओं में भी सुरक्षा व्यवस्था हेतु अभय कमाण्ड सेन्टर की आवश्यकता का आकलन करने एवं आवश्यक राशि का प्रावधान करने के लिए नोडल अधिकारी नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अति. कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अति. कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।