वीरधरा न्यूज़।पहुँना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुना।मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राशन कार्ड का जन आधार कार्ड के साथ मेपिंग कार्य शुरू किया है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति राशमी के अनुसार इस कार्य के लिए राजस्थान में प्रथम चरण में निर्धारित प्रपत्र भरवाए जाने का कार्य 95 क्षेत्रों में किया जाएगा। जिसमें 59 ग्रामीण व 36 शहरी क्षेत्र हैं जो कि एक जुलाई से राशन डीलरों तथा ई-मित्र के माध्यम से शुरू किया है। राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों की मैपिंग जन आधार कार्ड में की जाएगी। जिसमें जो एनएफएसए परिवार जन आधार कार्ड में नाम अंकित नहीं है , उनका नामांकन जन आधार कार्ड में होगा। तथा यह परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ ले पाएंगे।