वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
आपने सुना ही होगा आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है ऐसा ही भदेसर उपखंड मुख्यालय के बिलडी गांव के एक किसान ने देसी जुगाड़ से साइकिल के अगले पहिए के दो पत्ती लगाकर देसी हाथ जुगाड़ कर कृषि यंत्र कल्पा बना लिया जिससे मक्का, सोयाबीन, मूंगफली आदि फसल में अनावश्यक खरपतवार को आसानी से एक व्यक्ति द्वारा चलाकर खरपतवार हटाई जा सके।
देसी जुगाड़ बनाने वाले किशन लाल मेघवाल ने बताया कि पुरानी पड़ी साइकिल के अगले पहिए से जुड़ी इंगल पर दो पत्ती लगाकर उसके कल्पा लगा दिया जिसका खर्च मात्र 500 रुपये आया, आसानी से फसल में होने वाली खरपतवार हटाई जा रही हैं। मेघवाल ने बताया कि 1 घंटे में लगभग 1 बीघे फसल की खरपतवार हटाई जा सकती है। इस देसी जुगाड़ को देखने के लिए ग्रामीण आ रहे हैं साथ ही जुगाड़ की प्रशंसा भी कर रहे हैं, देसी जुगाड़ को देखकर कई किसानों ने हूबहू जुगाड़ बना कर वो भी अपने फसल में खरपतवार हटाने का कार्य कर रहे हैं।