निम्बाहेड़ा-आचार्य महाश्रमण के 9 जुलाई को निम्बाहेड़ा मंगल प्रवेश को लेकर समग्र जैन समाज में उत्साह व्याप्त, प्रवास स्थल चयन के लिए किया विभिन्न भवनो का निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा।तेरापंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी 18 जुलाई से भीलवाडा में प्रारंभ हो रहे चर्तुमास के निमित आगामी 9 जुलाई को मध्यप्रदेश से विहार करते हुए अहिंसा यात्रा के साथ निम्बाहेड़ा से राजस्थान में मंगल प्रवेश करेंगे। निम्बाहेड़ा प्रवास को लेकर समग्र जैन समाज में उत्साह व्याप्त है। समाज द्वारा उनके मंगल प्रवेश पर भव्य अगवानी की तैयारियां की जा रही है तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को आचार्य महाश्रमण एवं मूनि व साध्वी मंडल के प्रवास स्थल का चयन करने हेत अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा के किशन डागलिया, अशोक बरमेचा, महेन्द्र संघवी व धीरेन्द्र मेहता ने चित्तौड़ महासभा के अजित ढीलीवाल, युवक परिषद अध्यक्ष कुशाल सुराणा, सुरेन्द्र डुंगरवाल, सुनिल ढीलीवाल के साथ नगर के धार्मिक उपाश्रय व स्थलो का निरीक्षण किया। आचार्य महाश्रमण के प्रवास के लिए आदर्श काॅलोनी स्थित राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर, दिवाकर भवन, दिगम्बर जैन मांगलिक भवन, जेके आईटीआई व सिंघानिया स्कूल आदि स्थानो का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। स्थानो के निरीक्षण की रिपोर्ट आचार्य महाश्रमण के सम्मुख प्रस्तुत की जाएगी। पश्चात स्थान का अंतिम चयन किया जाएगा। स्थानो के निरीक्षणो के दौरान निम्बाहेड़ा शाखा अध्यक्ष बाबूलाल संघवी, वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के मंत्री आनन्द सालेचा, श्वेताम्बर जैन फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश ढेलावत ने महासभा सदस्यों को निम्बाहेड़ा के इतिहास व समाज के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2004 में आचार्य महाप्रज्ञ व युवाचार्य महाश्रमण का नगर में दो दिवसीय प्रवास हुआ था। राज्य सरकार द्वारा आचार्य महाश्रमण को राजस्थान प्रवास के दौरान राज्य सरकार द्वारा राजकीय अतिथि का दर्जा देने पर समाजजन पूर्व विधायक अशोक नवलखा, डॅा. जेएम जैन, बसंतीलाल संघवी, शांतिलाल मारू, ज्ञानचंद ढेलावत, रोशन खेरोदिया, प्रकाश चपलोत, सागरमल सेहलोद, मनीष बाबेल, शेरसिंह पारख, सुरेन्द्र डुंगरवाल, मनोज मोदी, सुशील काला, मनोज सोनी, मुकेश नागौरी, अभय जारोली, अखिलेश जैन, हस्तीमल डागा, डॅा कमलेश बाबेल आदि ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। गौरतलब है कि आचार्य महाश्रमण का निम्बाहेड़ा एक दिन का प्रवेश रहेगा पश्चात दूसरे दिन 10 जुलाई को सुबह चित्तौड़गढ़ के लिए विहार करेंगे। आचार्य महाश्रमण एवं मूनि मंडल निम्बाहेड़ा से मांगरोल सतखण्डा होते हुए शम्भूपुरा ठहराव करेंगे। पश्चात 11 जुलाई को शम्भूपुरा से चित्तौडगढ पहुंचकर मंगल प्रवेश करेंगे।