वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़ जिले के पुठोली गांव के बीचोंबीच स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब शराबियों का अड्डा बन गया है। आपको बता दें कि चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रतीक सालवी यहां निवास करते है। सूत्रों की मानो तो आये-दिन डॉक्टर के सरकारी आवास पर शराबियों को शराब की पार्टियों का आनन्द लेते देखा जा सकता है। वहीं कार, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन सरकारी परिसर व उसके पास ही पार्क में पड़ी दिखाई देती है। शराब पार्टी के बाद डॉक्टर बियर-दारू की बोतलों को हमेशा ठिकाने लगा देते है। किंतु लॉकडाउन में रात के अंधेरे में डॉक्टर के सरकारी आवास पर शराब पार्टी के बाद खाली हुई बोतलों को कमरे के पिछवाड़े रख भूल गए। जिसे हमारे कैमरे ने कैद कर लिया। किन्तु डॉक्टर को इसकी सूचना लगते ही थोड़े समय बाद उक्त बियर शराब की बोतलों के कार्टूनो को ठिकाने लगा दिया गया। ताकि किसी भी तरह का कोई हंगामा ना हो। लेकिन सवाल यह उठता है कि सरकारी आवास में शराब पार्टी करना कितना उचित है। जबकि एमरजेंसी में रात में भी डॉक्टर के आवास व हॉस्पिटल पर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। अब देखना यह है कि ऐसे मामले पर भी क्या उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया जाएगा या ऐसे ही मामले पर पर्दा ढक दिया जाएगा यह तो समय के गर्त में है।