Invalid slider ID or alias.

गंगरार-गंगरार थाने के एक हेड कांस्टेबल द्वारा मारपीट को लेकर प्रार्थी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार उपखंणड मुख्यालय पर स्थित एक दुकानदार के साथ हेड कांस्टेबल द्वारा मारपीट करने के मामले में फारियादी जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए अनुरोध किया, इस संबंध में फरियादी परमेश्वर लाल पुत्र लक्ष्मण नोगया निवासी गंगरार द्वारा एक परिवाद गंगरार थाने के हेड कांस्टेबल द्वारा उसके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया परिवाद में कहा गया कि फरियादी 22 जून को प्रातः 10 बजे अपने गंगरार स्थित दुकान पर बैठा था कि इस दौरान स्थानीय थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल लाल अहीर थाने की जीप में सवार होकर आया तथा दुकान में घुसकर अभद्र भाषा का उच्चारण करते हुए, उस पर पट्टे बरसाने लग गया, परिवाद में कहा कि हेड कांस्टेबल अहीर यही नहीं रुके तथा फारियादी को जीप में डालकर स्थानीय थाने पर ले आए तथा वहां भी उस पर पट्टे बरसाने लग गए जब फरियादी द्वारा उसके साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो उन्होंने चंपालाल नामक व्यक्ति के बारे में जानकारी के लिए कहा जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत पारिवाद में गंगरार थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल लाल अहीर के द्वारा उसके साथ किए गए कृत्य पर प्रकरण दर्ज करवा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए अनुरोध किया है।
इधर गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर का कहना है कि बावडी खेडा उर्फ अमरपुरा निवासी एक युवक के विरुद्ध नाबालिका को फरार किए जाने का मामला स्थानीय थाने पर दर्ज हुआ इस संबंध में फरियादी से भी पूछताछ के लिए उन्हें थाने पर हेड कांस्टेबल गोपाल लाल द्वारा बुलाया था तथा पुछताछ के बाद ससम्मान रवाना भी कर दिया थानाधिकारी ने कहा कि किसी भी अपराध के बारे में किसी भी व्यक्ति से पुछताछ की जा सकती है थानाधिकारी ने कहा कि फारियादी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद पत्र प्रस्तुत किया गया है तो इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

Don`t copy text!