चित्तौड़गढ़-राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में चित्तौड़गढ़ में हुआ मैराथन का आयोजन
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई द्वारा शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 वे जन्मदिवस पर एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व प्रदेश प्रभारी गुरुजोतसिंह सिद्धू जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चुंडावत के निर्देशानुसार कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ जिला प्रतिनिधि रेनू देवड़ा के नेतृत्व में रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया पार्षद, विजय चौहान ने सभी प्रतिभागियों को राजीव गांधी पार्क में हरी झंडी दिखाकर मैराथन का आगाज किया। मैराथन राजीव गांधी पार्क प्रताप नगर चौराहा, कीर्ति प्लाजा से होकर राजीव गांधी भवन जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिला कांग्रेस कार्यालय पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पार्षद विजय चौहान, सुशीला जटिया, मुकेश मंदारिया द्वारा मैराथन में प्रथम स्थान
आशीष द्वितीय स्थान वीरेन्द्रसिंह, तृतीय स्थान पर राकेश माली रहे। महिला वर्ग में सिट्टू गुर्जर विजेता प्रतिभावना प्रतिभागियों मेडल तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एनएसयूआई की मुहिम रन फॉर लंग्स मैराथन की प्रशंसा की और इसी कोरोना महामारी में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और मैराथन द्वारा शारीरिक रूप से मजबूत रहना है साथ ही यह भी कहा पहला सुख निरोगी काया इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना हमारा पहला कर्तव्य है और राहुल गांधी के 51 वे जन्मदिन पर गांधी परिवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत प्रदान करते हुए संगठन का विस्तार करने और उच्च शिखर पर पहुंचाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष वैभव मल्होत्रा, रोशन बैरवा, महेश टाक, चंदन जैन, मीनाक्षी, शिवानी पटवा, विजय भाटी, शुभम सेन, खुमेंद्र गुर्जर,अंकुश आदिवाल, कोमल राणावत, निकिता राठौड़, युवराज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।