वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना या अन्य कारणों से जिले में अनाथ या निराश्रित हुए बच्चो की सूचना तुरन्त चाइल्ड लाइन के निशुल्क नम्बर 1098 पर देवे या पुलिस या जिला बाल कल्याण समिति या जिला बाल संरक्षण इकाई या बाल अधिकारिता विभाग को देवे एव इन बच्चो के बेहतर पुनर्वास एवं सहायता में उनकी मदद करे। इसके अलावा बच्चो से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन चित्तौड़गढ़ की मदद लेवे ये बच्चो की राष्ट्रीय आपातकालीन निःशुक्ल फोन सेवा है इसका संचालन देश भर में है हमारे जिले में इसका संचालन श्री आसरा विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा किया जा रहा है जो कि प्रभावी रूप से जिले में कार्य कर रही है, अतः आप बच्चो की मदद के लिए चाइल्ड लाइन पर कॉल कर बच्चो की मदद करे, आपका एक फोन एक बच्चे का जीवन बदल सकता है, उन्होंने इस नम्बर ओर संदेश को सब तक पहुचाने की अपील की है।