Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस हुआ शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 2021 का शुभारंभ आज बुधवार सायं 4 बजे ऑनलाइन आईसीएआई टीवी के माध्यम से किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी इतिहास में पहली बार चित्तौड़गढ़ के साथ ही किशनगढ़ अलवर बीकानेर एवं सीकर के साथ संयुक्त तौर पर की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी नई दिल्ली द्वारा रची गई।
वेबिनार में मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सीए निहार एन जंबूसरिया ने कहा कि सीए परिवर्तनशील परिस्थितियों में बहुत सारी चुनौतियां सामने आ जाती है हमारा सीए इन्हें अवसर में बदलने की योग्यता रखता है।सीए संस्थान उपाध्यक्ष (डॉ ) सीए देवाशीष मित्रा विशिष्ठ अतिथि के रूप में कहा कि पांचों छोटी ब्रान्च द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करना अति प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी के अध्यक्ष सीए बाबू अब्राहम , उपाध्यक्ष सीए सतीश गुप्ता ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। चित्तौड़गढ़ गढ़ शाखा अध्यक्ष सीए राकेश शिशोदिया ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। चित्तौड़गढ़ ब्रांच द्वारा पहली बार राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन में सह आयोजक का अवसर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य देशभर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को विभिन्न नवीनतम विषयों पर जानकारी व चर्चा करना है। इस कॉन्फ्रेंस में देश के करीब 7200 से अधिक सीए एक साथ भाग ले रहे हैं । वेबिनार स्वागत समारोह का सफल संचालन ब्रान्च सचिव बी के डाड ने किया।

शाखा उपाध्यक्ष योगेश काबरा ने बताया की कांफ्रेंस में सीए सुनील मोर की अध्यक्षता में पहला सेशन दिल्ली से विख्यात सीए विमल जैन ने जीएसटी के ज्वलंत मुद्दे एवं नवीन संशोधनों पर लिया।
सीए विमल जैन ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में इनपुट टैक्स के नियमों की बड़े ध्यान पालना करनी चाहिए, साथ ही सीए एवं व्यापारियों को फेक इनवॉइस से दूरी बनाए रखनी चाहिए। साथ ही बिना ई वे बिल के माल का परिवहन करने पर होने वाली पेनल्टी पर सरकार के आक्रमक रूप के बारे में अवगत कराया।
सीए तरुण मोदी एवं सीए प्रवीन जैन पहले सेशन के मॉडरेटर रहे।

चित्तौड़गढ़ शाखा कोषाध्यक्ष वैभव सोमानी ने बताया की कांफ्रेंस के दूसरे सेशन में सीए सीएम अग्रवाल की अध्यक्षता में नई दिल्ली के जाने-माने एडवोकेट सीए कपिल गोयल ने आयकर अधिनियम के अंतर्गत एसेसमेंट एवं रिएसेसमेंट पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
एडवोकेट कपिल गोयल के अनुसार सेक्शन 147/ 148 के नियमों में भारी बदलाव आने से अब प्रतिवर्ष 50 लाख से अधिक की अघोषित आय पाए जाने पर पिछले 10 साल के असेसमेंट किए जा सकेंगे। साथ ही आने वाले समय में इनकम टैक्स अपील व असेसमेंट की सभी कार्यवाही ऑनलाइन व फेसलैस होंगी, जिससे सीए प्रोफेशनल की जिम्मेदारियां बढ़ने की उम्मीद है।

सुनील जामड एवं अनुराग शर्मा ने दूसरे सेशन में मॉडरेटर की भूमिका निभाई।

चित्तौड़गढ़ शाखा चेयरमैन नीरव दोषी ने बताया कि कल दिनांक 17 जून को कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन जाने-माने इनकम टैक्स गुरु सीए गिरीश अहूजा जी एवं एवं सीए अंकित सोमानी के सेशन होंगे।

Don`t copy text!