Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-करीब एक लाख रुपये कीमत का 29 किलो से अधिक डोडाचुरा मय स्विफ्ट कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ राजेन्द्र प्रसाद गोयल, द्वारा चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल एवं मनीष शर्मा पूलिस उप अधीक्षक वृत्त चितौडगढ के निर्देशन दिनांक 14 जून को दर्शनसिंह थानाधिकारी सदर चितौडगढ मय जाब्ता द्वारा सरहद भण्डारिया हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा की और से भीलवाडा की और जाते हुये एक सफेद रंग की स्वीफट वीडीआई कार आई जिसको हेड कानि. भुपेन्द्रसिंह मय जाब्ता ने बावर्दी रुकवाया तो कार चालक ने अचानक कार से भागने की कोशिश की, उसका यह कृत्य अत्यन्त संदिग्ध प्रतित होने से एसएचओ मय जाब्ता ने घेरा देकर पकडा तथा नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम रमेश गुर्जर पिता छोगाराम गुर्जर निवासी गोला थाना मांगलियावास जिला अजमेर होना बताया जिसे भागने की कोशिश करना व संन्तोषजनक जवाब नही दे पाया तथा अत्यन्त घबराये होने से उसके द्वारा कार में किसी प्रकार की अवैध वस्तु का परिवहन किये जाने की आशंका होने से थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में कुल 3 प्लास्टिक के कट्टो में 29 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा बरामद हुआ है। जिस पर प्रकरण संख्या एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर जा रहा है। जब्त अवैध अफीम डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है।अनुसंधान तुलसीराम थानाधिकारी थाना कोतवाली चितोडगढ द्वारा किया जा रहा है।
Don`t copy text!