वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने भेड़ निष्क्रमण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भेड़ निष्क्रमण के दौरान भेड़ पालकों की सहायता के लिए नियंत्रण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति, स्थाई अथवा अस्थाई चेकपोस्ट की स्थापना एवं भेड़ों के स्वास्थ्य के मद्देनजर टीके एवं दवाइयों की व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए। बैठक में कोरोना की स्थिति के दृष्टिगत अंतरराज्यीय आवागमन एवं संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निष्क्रमण पर रहने वाले पालकों को राशन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग से पोषाहार एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। अधिकारियों को भेड़ निष्क्रमण के दौरान मुख्य सड़कों पर संकेतक लगाने के निर्देश भी दिए गए।