Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सीए प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी व चित्तौड़गढ़ सगीत अन्य शाखा का तीन ऑनलाइन नेशनल कॉन्फ्रेंस 16 से, करीब 10 हजार से ज्यादा सीए लेंगे भाग।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी एवम चित्तौड़गढ़ शाखा के साथ-साथ अलवर, किशनगढ़ सीकर, बीकानेर के संयुक्त तत्वधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
यह कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया लेवल पर है जिसमें देश भर से करीब 10 हजार से ज्यादा सीए मेंबर्स के जुड़ने की संभावना है।
चित्तौड़गढ़ सीए ब्रान्च चेयरमैन राकेश शिशोदिया के अनुसार यह कॉन्फ्रेंस 16 जून 2021 से लेकर 18 जून 2021 तक चलेगी इस कांफ्रेंस का समय 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए निहार एंन जंबूसरिया जी एवं सीए डॉ देवाशीष मिश्रा वाइस प्रेसिडेंट आईसीएआई दिल्ली होंगे तथा इसके साथ इस कांफ्रेंस के चेयरमैन सीए बाबू एवं वाइस चेयरमैन सतीश कुमार गुप्ता भी जुड़ेंगे इस कॉन्फ्रेंस में सीआरसी के चेयरमैन सीए निलेश गुप्ता एवं देश की सभी काउंसिल उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम तथा सेंट्रल काउंसिल ( सीआरसीसी, एसआईआरसी, ईआईआरसी,) सब रीजन के मेंबर्स इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
ब्रान्च सचिव बी के डाड ने बताया कि इस कांफ्रेंस को मैं 16 जून को सीए विमल जैन न्यू दिल्ली एवं सीए (एडवोकेट) कपिल गोयल न्यू दिल्ली से वक्ता होंगे जो कि अपने टॉपिक के बारे में बताएंगे तथा 17 जून सीए डॉक्टर गिरीश आहूजा न्यू दिल्ली एवं सीए अंकित सोमानी अजमेर से वक्ता होंगे जो अपना उद्बोधन देंगे तथा अंतिम दिन दिन 18 जून को सीए चंद्रशेखर वाजे मुंबई से एवं सीए सतीश कुमार गुप्ता जयपुर से साथ ही स्पीकर प्रभु अमोघ लिया दास भी शामिल होंगे और अपना उद्बोधन देंगे।
ब्रान्च उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा के अनुसार इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस से जुड़ने के लिए सभी मेंबर को इमेल व्हाट्सऐप के जरिए लिंक भी भेजा गया है।
Don`t copy text!