Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कीर समाज ने किया रक्तदान, विधायक आक्या ने उपस्थित रह उत्साहवर्धन किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय हरिवंश कीर युवा महासभा के स्थापना दिवस पर सोमवार को समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया गया।
कीर युवा महासभा चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष धर्मराज कीर ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह कीर समाज की युवा महासभा स्थापना दिवस पर श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ मे समाज के युवाओं द्वारा 26 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कार्यक्रम में पहुच कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया तथा रक्तदान करने वाले समस्त युवाओं को बधाई व धन्यवाद दिया । भाजपा भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ने सभी रक्त वीरों का स्वागत अभिनंदन किया। चंदेरिया युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूरण कीर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिविर स्थल पर युवाओं को पेयजल व अल्पाहार सुविधा उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर उदयपुर संभाग अध्यक्ष आरक्षण समिति उदयलाल झाला, पूर्व सरपंच नपावली कैलाश कीर, युवा जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर राशमी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कीर, जिला महासचिव संपत कीर, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कीर, जिला संगठन मंत्री नक्षत्रमल कीर नपावली , श्यामलाल कीर, जिला प्रचार प्रसार मंत्री शान्तिलाल, विष्णु कीर , पिंटू कीर , सुरेश चंद्र कल्याणपुरा , दिनेश नारायण लाल , रतनलाल सुरेश चंद्र , पूरणमल देवराज , कन्हैया लाल पप्पू लाल, भगवती लाल रतनलाल, कुलदीप, दिनेश, शांतिलाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मुकेश, लालचंद आदि युवा समाजसेवियों ने रक्त दान युवामहासभा के स्थापना पर समाज सेवा का संकल्प लिया।
शिविर में चित्तौड़गढ़ निवासी देवराज कीर ने अपने 27 वें जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया
Don`t copy text!