Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़/शंभूपुरा- बामणिया मे 18 प्लस के 110 लोगो के लगे टीके, ग्रामीणों में दिखा उत्साह।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत के बामणिया गांव में सोमवार को 18 प्लस का टीकाकरण हुआ।
अरनिया पन्थ पीएचसी प्रभारी डॉ चिराग बालोटिया ने बताया कि अरनिया पन्थ पीएचसी के बामणिया उपस्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो का पहली बार टीकाकरण हुआ, जिसमे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और सुबह से ही ग्रामीण टीकाकरण के लिए पहुचने लगे तय समय 2 बजे से पहले ही सभी 110 टीके लगाए जा चुके थे।
इस दौरान पीएचसी स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा आदि मौजूद रहे।
डॉ बालोटिया ने बताया कि सेमलिया में भी टीकाकरण हुआ जहा 18 प्लस के 200 लोगो के टीके लगाए गए।
वही एक दिन पूर्व अरनिया पन्थ में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला जहा रिकॉर्ड 286 लोगो का टीकाकरण हुआ।
बता दे कि पिछले कई दिनों से डॉ चिराग बालोटिया की तत्त्परता से लगातार क्षेत्र के लोगो मे जागरूकता आ रही है और टीकाकरण को लेकर बढ़ चढ़ कर लोग सेंटर पहुच रहे है।
Don`t copy text!