वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने चितौड दुर्ग की प्राचीन बावडियो एवं कुण्ड का अवलोकन कर जल स्त्रोतो मे जल संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर की विस्तृत चर्चा। इस दौरान जिला कलक्टर ने यूआईटी, नगर परिषद एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों के साथ दुर्ग स्थित प्राचीन बावडियो एवं कुण्ड का अवलोकन करते हुए दुर्ग पर स्थित सभी प्राचीन कुण्ड एवं बावडियो की सफाई के निर्देष दिये। पुरातत्व विभाग के अधिकारियां ने बताया कि दुर्ग पर अधिकांष कुण्ड एवं बावड़ियो की सफाई एवं उनके आवष्यक रखरखाव की निविदाएं जारी की जा चुकी है, जो प्रक्रियाधीन है। इस दौरान जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा दुर्ग पर स्थित भीमघोडी, कूकडेष्वर कुण्ड की सफाई एवं उसमे समाहित होने वाले जल के संर्वधन एवं संरक्षण का कार्य अपने हाथ मे लिया गया। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा अवलोकन के दौरान दुर्ग के पार्षद अशोक वैष्णव, अनिल सोनी सहित दुर्ग वासियों से चर्चा कर दुर्ग पर पर्यटन को बढावा देने के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की एवं पुरातत्व विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शुक्रवार को जिला न्यायाधीश एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा पुनः दुर्ग स्थित प्राचीन बावडिया एवं कुण्ड का अवलोकन किया जाकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, आयुक्त रिंकल गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र प्रकाश व्यास, नगर नियोजक मनमोहन जैन आदि उपस्थित थे।