चित्तौड़गढ़ । विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की प्रेरणा से बस्सी एवं विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाह के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन स्थापित कर दी गई है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की प्रेरणा से भामाशाह के सहयोग से बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई जिसे आज चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिओम लड्ढा, जनप्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 10 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित होने से चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। यह मशीन उच्च क्षमता की होकर नेबुलाइजर की सुविधा युक्त है, इसलिए यह मशीन बहुउपयोगी साबित होगी। ग्रामीण जनों ने विधायक आक्या का आभार व्यक्त किया, साथ ही विधायक आक्या ने चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिओम लढ़ा के साथ ही अन्य चिकित्सा कर्मियों का उपरणा पहना कर सम्मान किया। विधायक आक्या ने कहा की कोरोना काल में चिकित्सा कर्मियों की सेवाएं निश्चित रूप से वंदनीय हैं, ऐसे विकट समय में चिकित्सा कर्मी 24 घंटे जनता की सेवा में और उनकी जीवन की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर तत्पर रहें, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ऐसे वीरों का सम्मान करती है। इसी क्रम में विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन स्थापित की गई, विधायक आक्या ने चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विजयपुर ग्रामीण जनों ने विधायक आक्या का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया, चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल दीवान एवं ग्राम सरपंच श्याम लाल शर्मा ने विधायक आक्या का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की सुविधा के लिए ट्यूबेल लगवाने एवं चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की इससे विजयपुर ग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी। विधायक आक्या ने जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का ऊपरना पहना कर उनकी सेवाओं हेतु स्वागत अभिनंदन किया।