Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-देर रात आई तबादला सूची में चित्तौड़गढ़ एसपी का हुआ स्थानांतरण, राजेंद्र प्रसाद गोयल को बनाया चित्तौड़गढ़ का नया SP.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान सरकार 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर रात जारी हुई तबादला सूची में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अधीक्षक राजेंद्र गोयल को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को राजसमंद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके साथ ही राजनीतिक विवादों में चर्चा में आई नागौर पुलिस अधीक्षक स्वेता धनखड़ को भी नागौर से हटाकर पुलिस उपायुक्त जयपुर के पद पर लगाया गया है। देर रात जारी हुई 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में जहां 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक को हटाया गया है। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद फिर से जॉइनिंग करने वाले पंकज चौधरी को कमांडेंट स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा राजेश सिंह को सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक, दीपक भार्गव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, हिम्मत अभिलाष टाक को प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, भवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त जोधपुर, प्रहलाद सिंह किशनीयाँ को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व, आदर्श सिद्धू को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक नागौर, चुनाराम जाट को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी जयपुर, धर्मेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक सिरोही, हर्षवर्धन अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर और राज ऋषि राज वर्मा को परिसहाय माननीय राज्यपाल के पद पर तैनात किया गया है।
Don`t copy text!