Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
प्रोटोकॉल एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला एवं सत्र न्यायालय चित्तौड़गढ़ पुरुषोत्तम लाल चोखडा ने अपनी लगभग 36 वर्षीय गौरवमयी राजकीय सेवा पुर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं।
05 मई 1961 मे जन्मे चौखड़ा ने एम कॉम, एल.एल.बी.तथा डी.एल.एल तक शिक्षा प्राप्त की और 7 फरवरी 1986 को राजकीय सेवा मे प्रवेश किया।
चोखड़ा मृदुभाषी, मिलनसार एवं राजकीय कार्य में सख्त थे। चौखड़ा को कोरोना महामारी (कोविड-19) के चलते बिना समारोह आयोजित किए सादगी से विदाई दी गई।
इस अवसर पर रमेश चंद्र दशोरा राजेश व्यास सुनील कौशल प्रिंस सोलंकी राजेंद्र पालीवाल मनीष गर्ग श्रीराम मीणा आदिल आदि उपस्थित थे।
पुरुषोत्तम लाल चौखड़ा को उनकी सेवानिवृत्ति पर इंद्रजीत छाजेड़ (अमन), भगवती लाल शर्मा, प्रदीप पुजारी, मोहम्मद आवेश, उमाशंकर त्रिपाठी, कैलाश चंद्र चौधरी, विनोद पानखानिया, संजय इटोदिया, प्रवीण जैन, ज्योति चौबे, बिंदु पाडीया, रजनीश अग्रवाल, प्रमोद दाधीच, जूली स्वर्णकार, लता उत्तमचंदानी, मुकेश सुखवाल, कृष्णा सिन्हा, प्रमोद शेखर चौबीसा, रमेश पुरोहित, अनिल व्यास, विकास बैरागी, श्रवण सिंह सारंगदेवोत, कमलेश शर्मा, लक्ष्मण गर्ग, युवराज शर्मा, बृजेश पाराशर, ऋतुराज सिंह, अंबुज सुहाग आदि कर्मचारियों ने हार्दिक बधाइयां दी।
चौखड़ा को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की और से हार्दिक बधाई एवं सुखद-स्वस्थ भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दी गई।