Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़ को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यलय में प्रतिभागियों को किया सम्मानित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चितौड़ी आठम पर आयोजित चितौड़ जानो प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को आज जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कोविड प्रोटोकाल के साथ अपने कार्यालय में प्रशिसंत पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रतियोगिता संयोजक पवन‌ पटवारी ने बताया की दक्षिता सालवी पिता अशोक सालवी ( ट्राफिक कांस्टेबल) जो इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभागी रही, जो कक्षा 6 में अध्ययनरत हैं, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से अध्ययन और प्रतियोगिता आदि में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की‌ इस समय इस माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान‌ भी मे वुद्धि हो रही हे ओर खाली समय का सदुपयोग भी हो रहा हे ,इस अवसर पर आयोजन कमेटी से जुड़े एडवोकेट एस एन चेचाणी, सुनील उपाध्याय, अशोक मारु, सालवी नवयुवक मंडल के हसंराज सालवी आदि उपस्थित थे।
Don`t copy text!