Invalid slider ID or alias.

नगर परिषद आयुक्त ने इंदिरा रसोई केन्द्रों का किया निरीक्षण कहा- ‘’आमजन से भोजन के पैसे लिए तो होगा लाइसेंस निरस्त।’’

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने चित्तौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र मे स्थित इन्दिरा रसोई केन्द्रों का निरीक्षण कर रसोई संचालकों को सभी को सम्मान के साथ निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल द्वारा प्रदेश में ‘’कोई भूखा ना सोए’’ को संकल्प को साकार करने हेतु इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान सभी को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। जिसकी अनुपालना मे सभापति संदीप शर्मा के निर्देशन मे आयुक्त रिंकल गुप्ता ने मंगलवार को नगरीय क्षेत्र के बस स्टैंड एवं श्री सांवलिया जी चिकित्सालय में संचालित इन्दिरा रसोई केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए रसोई संचालकों को रसोई केंद्र पर आने वाले सभी आगुन्तको को सह सम्मान निशुल्क भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

इस दौरान रसोई संचालकों को पाबंद किया गया कि किसी भी व्यक्ति से भोजन के पैसे लेने पर उसका लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। आयुक्त रिंकल गुप्ता ने रसोई केंद्र पर बने भोजन को भी चखकर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

Don`t copy text!