लोकडाउन के दौरान गाइडलाइन अनुसार खुले रहेंगे ई मित्र केंद्र, चिरंजीवी योजना को लेकर गम्भीर है सरकार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ज़िले में ई मित्र केंद्र गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन को लेकर खुले रहेंगे। आमजन ई मित्र केंद्र जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। इस दौरान ई मित्र केंद्रों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करना होगा।
वर्तमान में हमारा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। ज़िला कलक्टर ने शेष परिवारों से योजना में पंजीयन कराने की अपील की है। योजना के माध्यम से सरकार द्वारा हर परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। राज्य के सम्बद्ध निजी अस्पतालों में पंजीकृत परिवार 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज ले सकते हैं।